वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में बीती रात एक ऐसी घटना घटी जिसने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीएनबी बैंक के सामने स्थित एक टेंट दुकान को निशाना बनाते हुए कार सवार तीन शातिर बदमाशों ने लगभग 5 लाख मूल्य के सामान चुरा लिए। हैरान करने वाली बात यह है कि यह वारदात थाने से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर हुई और पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब पूरा बाजार सन्नाटे में डूबा हुआ था। दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि चोर काफी व्यवस्थित ढंग से आए थे। उन्होंने पहले दुकान का ताला तोड़ा, फिर बिना किसी जल्दबाज़ी के अंदर दाखिल हुए और लाइट्स, डीजे मशीन, स्पीकर्स और अन्य महंगे उपकरण लेकर फरार हो गए। CCTV फुटेज में यह देखा गया कि बदमाशों ने चेहरे आंशिक रूप से ढके हुए थे और वे इस तरह से काम कर रहे थे जैसे पहले से पूरी प्लानिंग कर रखी हो। इससे पुलिस को किसी सक्रिय गैंग की संलिप्तता का संदेह है।

चोरी से दहशत में व्यापारी

स्थानीय लोगों और दुकानदारों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी और डर का माहौल है। कई लोगों ने सवाल उठाया कि थाने के इतने करीब इस तरह की चोरी होना वह भी बिना किसी रुकावट के इस बात का संकेत है कि अपराधी अब बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर थाने के सामने यह स्थिति है तो आम इलाकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

CCTV फुटेज से सुराग मिलने की उम्मीद

थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वाहन की पहचान करने और चोरों के भागने के रूट का पता लगाने में जुटी है। इसके लिए आस-पास के दुकानों होटलों और रास्तों के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इन अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

चोरी की यह घटना केवल एक दुकान की लूट नहीं है बल्कि यह दर्शाती है कि व्यवसायिक क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी लचर हो गई है। नूरसराय बाजार में इससे पहले भी चोरी की छोटी-मोटी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार की वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि गश्ती बढ़ाई जाए इलाके में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़े और रात में पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।