Rare cricket records, 564 Run in 50 over match: क्रिकेट में कभी-कभी कुछ ऐसा होता है जो इतिहास बन जाता है. 50 ओवरों में 500 रन बनाना एक सपने की तरह होता है, लेकिन इस सपने को एक टीम ने सच कर दिखाया. यह अद्भुत कमाल मलेशिया की सरजमीं पर हुआ है, जहां बल्लेबाज बॉलर्स पर कहर बनकर टूटे और चौके-छक्कों की बारिश कर दी.

564 Run in 50 over match: क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. ये लाइन आपने कई बार सुनी है. एक बार फिर ये कहावत सच हुई है. क्रिकेट के मैदान पर 5 अक्टूबर को एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया. मलेशिया में पुरुष अंडर-19 टूर्नामेंट के तहत 50 ओवर के मुकाबले में एक टीम ने 564 रन कूट डाले. फिर विपक्षी टीम को महज 87 रनों पर समेटकर 477 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की. ये कमाल जिस टीम ने किया है उसका नाम सेलांगोर है, जिसने पूरे 50 ओवर खेलकर 6 विकेट खोए और बोर्ड पर 564 रन टांग दिए. यह कमाल इसलिए अद्भुत है, क्योंकि 300 बॉल में इतने रन बहुत कम बार बनते हैं.
ओपनर ने दिलाई तूफानी शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी सेलांगोर टीम ने शुरू से ही बल्लेबाजों का तूफान देखा. नगीनेश्वर सातनाकुमारन ने 40 गेंद में 52 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे. उनके साथ मोहम्मद असिकाल जकारी ने 39 रन की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन की शानदार साझेदारी निभाई. तीसरे नंबर पर आए मोहम्मद अशरफ ने 67 गेंदों में 72 रन ठोक दिए, जिसमें नौ चौके शामिल थे. मतलब जो भी बल्लेबाज आया उसने तबाही मचाई.
मोहम्मद अकरम ने ठोकी डबल सेंचुरी
असली धमाका तब हुआ जब मोहम्मद अकरम क्रीज पर उतरे. इस बल्लेबाज ने 97 गेंदों में उन्होंने 11 चौके और 23 छक्कों की मदद से 217 रन ठोक दिए. यह पारी किसी सपने जैसी थी. अकरम के सामने जो भी बॉलर आया उसकी लाइन लेंथ बिगड़ गई.
वाइड और नो बॉल से लुटा दिए 57 रन
सेलांगोर टीम के लिए अकरम के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज भी रनों की बौछार में पीछे नहीं रहे. अब्दुल हैजाद ने 34 गेंद में 65 रन नाबाद बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. अकील मोहम्मद सूफी ने 21 गेंदों में 43 रन ठोक दिए. इस दौरान विपक्षी गेंदबाजों ने 57 रन एक्स्ट्रा दे डाले, जिसमें 37 वाइड और 15 नो बॉल शामिल थे. इस तरह बोर्ड पर 564 रन लग ए.
4 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला, सिर्फ 2 दहाई का आंकड़ा पार कर सके
564 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए पुत्राजया की टीम का हाल बेहाल हो गया. पारी की चौथी गेंद पर ही उनके ओपनर दानिश अहमद फौजी आउट हो गए. केवल दो बल्लेबाज दानिश उकैल और शारिक अकलान ही दहाई का आंकड़ा छू पाए,. चार बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला. लिहाजा पुत्राजया की टीम सिर्फ 87 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 477 रन के अंतर से सेलांगोर ने अपने नाम किया. सेलांगोर के लिए मोहम्मद खैरुल ने 14 रन देकर 5 विकेट लिए.
वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड के नाम सबसे बड़ा टोटल
वनडे इंटरनेशल में 50 ओवर में किसी भी टीम का हाईएस्ट टोटल 498 रन है, जो इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 17 जून 2022 को बनाया था. उस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने 122, डेविड मलान ने 125 और जोस बटलर ने 70 बॉल पर 162 रनों की तूफानी पारी खेली थी. फिर नीदरलैंड को 266 रनों पर समेटकर 232 रनों से जीत हासिल की थी.
लिस्ट ए में किस टीम ने बनाया सबसे बड़ा टोटल?
अगर बात लिस्ट ए की करें तो सबसे बड़ा टोटल तमिलनाडु के नाम है, जिसने 21 नवंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए थे. इस मुकाबले में साईं सुदर्शन ने 154, जबकि एन जगदीसन ने 277 रनों की यादगार पारियां खेली थीं. फिर अरुणाचल की टीम को सिर्फ 71 रनों पर समेटकर 435 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक