कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से साइबर क्राइम की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां साइबर ठगों ने एक महिला को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताकर ठगों ने महिला का भरोसा जीता और ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करवाकर पैसे ऐंठ लिए। मुनाफा न मिलने पर महिला को धोखे का एहसास हुआ, तो वह पुलिस थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और अब पुलिस जांच में जुटी है। 

READ MORE: क्लासरूम में गंदा काम: महिला के साथ रंगरलियां मना रहे थे मास्साब, बच्चों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, देखकर हो जाएंगे शर्म से पानी-पानी

जानकारी के मुताबिक जबलपुर की रहने वाली एक महिला को कुछ दिनों पहले एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को शेयर ट्रेडिंग का बड़ा एक्सपर्ट बताया और तुरंत मुनाफा कमाने का लालच दिया। भरोसा हो जाने पर ठगों ने महिला से एक ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करवाया। शुरुआत में छोटी रकम निवेश करने को कहा, जो कथित तौर पर डबल हो गई।

READ MORE: एमवाय अस्पताल चूहा कांड की आज HC में सुनवाई: इधर ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय में चूहों का आतंक, आईसीयू में घूमते दिखा Rat

इसी बहाने महिला ने कुल 50 लाख 61 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ समय बाद न तो मुनाफा आया और न ही मूल रकम लौटी। महिला को ठगी का शक हुआ। धोखे का एहसास होते ही महिला ने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H