Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा पर क्या सच में आसमान से अमृत बरसता है

आज 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा सोमवार है. मान्यता है कि, इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से पूर्ण होता है और आकाश से अमृत की वर्षा होती है.

ऐसी स्थिति में चंद्रमा शुभ फल प्रदान करता है. इसलिए इस समय चंद्रमा की किरणों में विशेष औषधीय गुण आ जाते हैं.

इसलिए शरद पूर्णिमा को अमृत बरसने वाली रात भी कहा जाता है.

शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर आसमान के नीचे रखने की भी परंपरा है.

लोग रात में चंद्रमा के प्रकाश के नीचे खीर रखते हैं और फिर अगली सुबह इसी खीर को खाते हैं.

इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि, चंद्रमा से निकलने वाला औषधीय या अमृत गुण खीर में आ जाता है, जिससे यह खीर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है.

SSKTK Box Office Collection: 44 करोड़ से पिछड़े वरुण-जान्हवी, ‘कांतारा’ ने लगाई ऐसी वाट