Manas Polymers and Energies IPO का SME IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के दिन ही शेयर अपने IPO प्राइस 81 रुपये से बढ़कर 153.90 रुपये पर पहुंच गए, यानी निवेशकों को लगभग 90% का मुनाफा मिला.

ग्रे मार्केट और लिस्टिंग का अंतर
ग्रे मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयर केवल 4% प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. लेकिन लिस्टिंग के दिन शेयर की बढ़ोतरी ने निवेशकों को सरप्राइज दिया.
IPO की मुख्य जानकारी
कुल जुटाई गई राशि: ₹23.5 करोड़
शेयरों की संख्या: 29 लाख से अधिक
प्राइस बैंड: ₹76–81 प्रति शेयर
न्यूनतम निवेश: 1,600 शेयर (₹1,29,600)
IPO बोली खुलने की तिथि: 26 सितंबर से 30 सितंबर 2025
अधिकतर सब्सक्रिप्शन: QIBs (Qualified Institutional Buyers) के कोटे में
कंपनी के बारे में
Manas Polymers और Energies फूड और बेवरेज पैकेजिंग सेक्टर में हाई क्वालिटी वाले PET प्रीफॉर्म्स, बॉटल्स, जार और कैप्स बनाने के लिए जानी जाती है. कंपनी का लक्ष्य तेजी से बढ़ते फूड एंड बेवरेज पैकेजिंग मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना है.
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग
कंपनी ने बताया कि आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए सोलर पावर प्लांट लगाने, नए फिक्स्ड एसेट्स खरीदने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.
लिस्टिंग के पहले ही दिन 90% का प्रीमियम देखकर निवेशकों में उत्साह की लहर दौड़ गई. इस प्रदर्शन से यह स्पष्ट हो गया कि Manas Polymers और Energies के शेयर मार्केट में उच्च मांग वाले हैं और निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें