झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (Jharkhand Eligibility Test– JET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या-08/2025 के अनुसार अब उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2025 रात 11:45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आयोग ने बताया है कि पहले से जारी विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित थी लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अब अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.

नए कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदन पत्र में सुधार (Correction Window) 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा. इस अवधि में अभ्यर्थी अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे.

Jharkhand Eligibility Test exam online application date extended till October 30 2025

JPSC JET 2025 Application Fee: झारखंड पात्रता परीक्षा 2025 एप्लीकेशन फीस

बता दें कि, फॉर्म के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 575 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं बीसी 1, बीसी 2 और EWS श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपए निर्धारित की गई है. एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी.

JPSC JET 2025 How to Apply: जेट परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • आवश्यक डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब JET 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • फाॅर्म भरें और डाॅक्टूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और फाॅर्म को सबमिट करें.

JPSC JET 2025 Exam Pattern: क्या है झारखंड पात्रता परीक्षा का पैटर्न?

पात्रता परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड में किया जाएगा. कुल दो पेपरों की परीक्षा होगी, पेपर I में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर 2 में अभ्यर्थी की ओर से चुने गए विषय के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा और समय 3 घंटे का होगा.

परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी JET 2025 का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन जेपीएससी की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत राज्य भर में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m