वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ भारत के साथ ही सशक्त और समर्थ भारत की भी आधारशिला है.

योगी ने स्वच्छता कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लेने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मैं वाराणसी दक्षिण के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, स्वच्छता कर्मियों का विशेष रूप से अभिनंदन करना चाहता हूं. योगी ने आगे कहा कि आने वाले समय में स्वच्छता कर्मियों को सीधे उनके अकाउंट में 16,000 से 20,000 जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’ : मुख्यमंत्री आवास पहुंचे फरियादियों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
सीएम योगी ने अपील की कि दीपावली के अवसर पर हम हर स्वच्छता मित्र को, स्वच्छता कर्मी को मिष्ठान वितरण जरूर करें. हर गरीब के घर में भी एक दीया जले, हर गरीब के घर में दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी ही स्वच्छता के आधार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ काशी’ के विजन को बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया गया है. सभी स्वच्छता मित्रों को हार्दिक बधाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें