कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में भाजपा नेत्री से जुड़ा जमीन विवाद का मामला सामने आया है। विवाद को लेकर फायरिंग तक हो गई। भाजपा नेत्री का कहना है कि उनका एक पुराना जर्जर मकान है। उसमें रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया हैं। कुछ लोग कब्जा करने की नीयत से उस मकान में रह रहे हैं। इस दौरान नगर निगम ने उन्हें नोटिस भी दिया है कि यदि किसी प्रकार की जनहानि होती है तो उसकी जिम्मेदार भाजपा नेत्री होगी। मकान में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह कई सालों से रह रहे हैं। यह मकान जिस जमीन पर बना है वह भाजपा नेत्री की नहीं है। इसके बावजूद वह गैरकानूनी तरीके से उन्हें हटाना चाहती हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

निगम द्वारा नोटिस जारी

दरअसल ग्वालियर की रहने वाली भाजपा नेत्री सारिका शर्मा का कहना है कि रामदास घाटी पर उनका एक पुराना मकान है। उस मकान में क्रेशर पर काम करने वाले कुछ मजदूर रहा करते है। लेकिन अब उनके पास क्रेशर नहीं है। तो उन्होंने अपनी लेबर को मकान खाली करने के लिए कहा, जिनमें से कुछ लोग खाली करके जा चुके और कुछ नहीं। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा भी उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है। यदि मकान के साथ कोई अनहोनी होती है तो जिम्मेदार भाजपा नेत्री सारिका शर्मा की होगी।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग का लगाया आरोप

ऐसी स्थिति में कई लोगों को समझाइए देकर मकान भी खाली करवा लिया था। पास ही रहने वाले अरुण शर्मा के बहकावे में आकर कुछ लोग मकान को खाली नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से कभी भी कोई भी घटना दुर्घटना हो सकती है। सारिका का कहना है कि जब अरुण शर्मा से बातचीत की गई तो वह विवाद पर उतारू हो जाता है। हाल ही में कथित तौर पर फायरिंग की घटना भी सामने आई है। जिसमें दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे है।

आपत्ति भी कोर्ट में खारिज

सारिका शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा कोर्ट में लगाई गई आपत्ति भी कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई है इसके बावजूद जबरदस्ती यह लोग मकान खाली नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष के अरुण शर्मा का कहना है कि वह भी वही रहते हैं और सारिका शर्मा उन्हीं के पास रहने वाले लोगों को गैर कानूनी तरीके से हटाना चाहती हैं। इतना ही नहीं अपने प्रभाव के चलते कई बार इन लोगों से अपने लोगों को भेज कर मारपीट फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे चुकी हैं। हाल ही में उनके द्वारा उनके नौकर के जरिए फायरिंग करवाई गई थी जिसको लेकर हमने थाने में शिकायत भी की है।

मकान खाली करने की धमकियां

अरुण का कहना है कि यह मामला अभी कोर्ट में है इसके बावजूद सारिका आए दिन मकान खाली करने की धमकियां दिलवाती रहती हैं। अरुण शर्मा की मानें तो सारिका उन्हें इसलिए टारगेट कर रही है क्योंकि यदि अरुण हट जाएगा तो वह डरा धमका कर इन सभी से घर खाली करा लेगी। वहां रहने वाले परिवार का कहना है कि आए दिन सारिका उन्हें धमकियां देकर मकान खाली करने कहती हैं। मकान जिस जमीन पर बना वह उनकी है ही नहीं। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की जांच की जा रही है। नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबरः मुख्यमंत्री निवास के सामने दंपति ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H