शरद पूर्णिमा पर चंद्र देव अपनी चांदनी मेंऔषधीय अमृत घोलते हैं, जो तन-मन को शुद्ध करता है. इसी कारण भारत के कई हिस्सों में आज रात चंद्र देव की आराधना का विशेष पर्व मनाया जा रहा है. आज रात जब आसमान में चांद अपनी पूरी चमक पर होगा, तब भारत के ये मंदिर सिर्फ श्रद्धा नहीं, बल्कि प्रकृति और ऊर्जा के दिव्य संगम के साक्षी बनेंगे. जहां हर किरण में भक्ति और हर सांस में अमृत घुला होगा.

थंजावुर (तंजावुर) चंद्र मंदिर, तमिलनाडु
यह मंदिर तमिलनाडु के प्रसिद्ध बृहदेश्वर मंदिर परिसर के निकट स्थित है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि शरद पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की किरणें सीधी भगवान चंद्र की प्रतिमा पर पड़ती हैं. यह अद्भुत दृश्य श्रद्धालुओं के लिए दिव्यता और आस्था का अनूठा अनुभव प्रदान करता है.
सोमनाथ मंदिर, गुजरात
भगवान शिव को समर्पित यह प्राचीन मंदिर सोम अर्थात चंद्र देव से जुड़ा हुआ है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, चंद्रमा ने यहां शिव की आराधना कर अपने शाप से मुक्ति प्राप्त की थी. शरद पूर्णिमा के अवसर पर यहाँ भव्य चंद्र दर्शन और विशेष रात्रि आरती का आयोजन होता है, जो देशभर से भक्तों को आकर्षित करता है.
कोणार्क का सूर्य मंदिर, ओडिशा
सूर्य देव को समर्पित यह मंदिर अपनी अनूठी वास्तुकला और खगोलीय महत्त्व के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि यह मुख्यतः सूर्य देवता का मंदिर है, किंतु इसे सूर्य और चंद्र के संगम का प्रतीक भी माना जाता है. शरद पूर्णिमा पर कई श्रद्धालु यहां दर्शन करते हैं और दिव्य चांदनी में मंदिर का अद्भुत सौंदर्य निहारते हैं.
चंद्रगिरी, आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश स्थित चंद्रगिरी का संबंध चंद्र देव की कथा से जुड़ा माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि चंद्र देव ने यहां तपस्या की थी, जिसके कारण यह स्थान पवित्र तीर्थ के रूप में प्रसिद्ध हुआ. शरद पूर्णिमा के दिन यहां चंद्र अभिषेक नामक विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाता है.
कुंभकोणम चंद्रनाथ स्वामी मंदिर, तमिलनाडु
कुंभकोणम का यह मंदिर सीधे चंद्र देव को समर्पित है और नवग्रह मंदिरों में इसका विशेष स्थान है. यहां प्रत्येक शरद पूर्णिमा पर चंद्र देव की विशेष पूजा और आराधना की जाती है. इस अवसर पर मंदिर परिसर हजारों श्रद्धालुओं से भर जाता है और वातावरण भक्ति तथा चांदनी से आलोकित हो उठता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक