कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव के ऐलान से पहले पटना मेट्रो की शुरुआत हो गई है। CM नीतीश कुमार ने आज सोमवार (6 अक्टूबर) को हरी झंडी दिखाकर पटना मेट्रो का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो की सवारी भी। सीएम ने ISBT, जीरोमाइल से भूतनाथ तक का सफर किया। इस दौरान CM नीतीश अचानक अपनी सीट से उठे और विंडो से बाहर का नजारा देखने लगे। दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे।
आम लोगों के लिए कल से शुरू होगी मेट्रो सेवा
पटना के लोगों के लिए मेट्रो सेवा कल यानी 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। परिचालन का समय सुबह 8 से रात के 10 बजे तक होगा। मेट्रो 40KM प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। पहले फेज में ISBT से भूतनाथ रोड के बीच 3 स्टेशन के बीच पटना मेट्रो चलाया जाएगा। ये ट्रैक 4.5 KM लंबा है, जिसका किराया फिलहाल 15 रुपए होगा। मेट्रो सेवा की शुरुआत करने के बाद नीतीश कुमार ने बेली रोड पर मेट्रो की 6 अंडर ग्राउंड टनल का शिलान्यास किया।
रोजगार और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा- सीएम
सीएम नीतीश ने एक्स पोस्ट के जरिए भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, आज पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो रेल सेवाओं के परिचालन का शुभारंभ किया। प्रथम चरण में तीन मेट्रो स्टेशन आई॰एस॰बी॰टी॰, जीरोमाइल और भूतनाथ को जोड़ते हुए कुल 4.3 किमी लंबे रूट पर पटना मेट्रो का परिचालन होगा।
उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार द्वारा आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल एवं सुगम यातायात व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो परियोजना के माध्यम से पटना के लोगों को आवागमन हेतु एक नया सुरक्षित और तेज विकल्प मिल जाएगा, जिससे उन्हें आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें