जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के सुनहेटा गांव में एक युवक निर्मल सिंह को चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। रात के अंधेरे में प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। रातभर बंधक बनाकर रखने के बाद सुबह गांव के मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। लड़की के घर वाले एक शादी में गए हुए थे। आधी रात लौटे तो बेटी को प्रेमी की बाहों में पाया।
ग्रामीणों ने कर दी प्रेमी की पिटाई
यह पूरा मामला जिले के थाना क्षेत्र के परासन गांव का है। जहां हमीरपुर जनपद का निवासी असेन्द्र देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। दोनों आधी रात जमकर रोमांस कर रहे थे। तभी घर में आहट हुई तो परिजन जाग गए और युवक प्रेमिका के घर से निकाला और अपने किसी रिश्तेदार के यहां छिप गया। लड़की के परिजनों ने पूरे गांव में हल्ला मचाया और उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
READ MORE: UP पुलिस से चालाकी! खेत में गया आरोपी चकमा देकर हुआ फरार, पुलिस ने घेरा तो की फायरिंग, बाल-बाल बचे SP अनुज चौधरी, जवाबी कार्रवाई में मारा गया नरेश पंडित
बताया जा रहा है कि प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका सहन नहीं कर पाई और युवक के बचाने के लिए ग्रामीणों के आगे खड़ी हो गई। यह सब ड्रामा देख परिजन भी सन्न रह गए। इसी दौरान किसी शख्स ने लड़के के परिजनों को सूचित कर दिया। वे दौड़ते भागते वहां पहुंचे और सुबह होते ही दोनों पक्ष में आपस में बातचीत हुई। प्रेमी युगल की शादी कराने का निष्कर्ष निकाला गया। गांव के मंदिर में ही प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई और उसे ससुराल भेज दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें