सोहराब आलम/ मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोतीहारी पुलिस ने शराब और अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी स्वर्ण प्रभात के जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत छतौनी थाना क्षेत्र स्थित सिमरन होटल में चल रही शराब पार्टी का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान राजद नेता विचारी राय के पुत्र चर्चित जायसवाल होटल मालिक के बेटे सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गुप्त सूचना पर छापा

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल सिमरन में देर रात अवैध शराब पार्टी चल रही है। सूचना की पुष्टि होते ही छतौनी थाना पुलिस ने मौके पर धावा बोला और कई शराब की बोतलें जब्त कीं। पार्टी में शामिल लोगों में से एक अपराधी राहुल वर्मा भी पकड़ा गया है जो पहले आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।

होटल मैनेजर गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है क्योंकि बिना इंट्री के शराब पार्टी कराई जा रही थी। वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सिमरन होटल को सील कर दिया गया है। होटल मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कहा है कि शराब और नशे के धंधे में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में 24 CAPF कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। अर्धसैनिक बलों के सहयोग से जिलेभर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप

इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के होटल कारोबारियों और अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।