बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी(Maneka Gandhi) ने दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में दो विदेशी कोचों को आवारा कुत्तों के काटने की घटना को लेकर MCD (दिल्ली नगर निगम) को सीधे जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी के कर्मचारी ही इस घटना के असली जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेनका गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि एमसीडी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो रही है।
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या पिछले 25 सालों से बनी हुई है क्योंकि एमसीडी इस कार्यक्रम को गलत तरीके से चला रहा है। मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि एमसीडी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना (contempt of court) कर रहा है, क्योंकि उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उनके अनुसार, एमसीडी अमीर कॉलोनियों से कुत्तों को पकड़कर जेएलएन स्टेडियम, पार्क और गरीब इलाकों में छोड़ देता है, जिससे समस्या और बढ़ जाती है।
जवाहरलाल नेहरू (JLN) स्टेडियम के वॉर्म-अप ट्रैक पर आवारा कुत्तों ने दो विदेशी कोचों पर हमला किया और उन्हें काट लिया। इस घटना के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ता और ‘पीपल फॉर एनिमल्स इंडिया’ की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने भी दिल्ली नगर निगम (MCD) की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी शहर के आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने में लापरवाही और भ्रष्टाचार कर रहा है, जिससे ऐसे हमले संभव हो रहे हैं। इस घटना ने नगर निगम की जवाबदेही और कुत्ता प्रबंधन की नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
केन्या के स्प्रिंट कोच डेनिस मवान्जो ने बताया कि उनके पैर में चोट लगी है और हल्का सिरदर्द भी है। कोच मीको ओकुमात्सु (जापान) और डेनिस मारागिया (केन्या) को भी ट्रेनिंग के दौरान आवारा कुत्तों ने काटा। घटना के तुरंत बाद उन्हें एथलीट मेडिकल रूम में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उचित इलाज किया गया। इसके बाद उन्हें उनके होटलों तक सुरक्षित पहुँचाया गया। डेनिस मवान्जो ने बताया कि वह अपनी टीम के एथलीट के साथ थे और तभी उन्हें महसूस हुआ कि कुछ उनके पैर को छू रहा है, जिसके बाद यह हमला हुआ।
केन्या के स्प्रिंट कोच डेनिस मवान्जो ने घटना का विवरण देते हुए कहा “मेरे पैर में दर्द है और थोड़ा सिरदर्द भी है। सुबह से मैं पानी पी रहा था क्योंकि मुझे लगा कि यह डिहाइड्रेशन है, लेकिन फिर भी सिरदर्द था। मैं वॉर्म-अप के लिए अपनी एथलीट के साथ था। जब मैंने उसे जाने के लिए ताली बजाई, तो मुझे लगा कि कोई चीज मेरे पैर को छू रही है। मैंने सोचा यह मेरा फिजियोथेरेपिस्ट है, लेकिन जब मैं मुड़ा तो देखा कि एक कुत्ता पहले से ही मुझे काट रहा था।” इस घटना के बाद उन्हें तुरंत एथलीट मेडिकल रूम में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाकर उनका उचित इलाज किया गया।
आयोजकों के अनुसार, 21 अगस्त को MCD को औपचारिक अनुरोध किया गया था कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को आवारा कुत्तों से सुरक्षित किया जाए। MCD ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चैंपियनशिप शुरू होने से पहले परिसर की सफाई कराई। इसके अलावा, पहले दिन से ही स्टेडियम में कुत्ते पकड़ने वाले वाहन तैनात किए गए ताकि निगरानी और तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक