रायपुर. राजधानी के शंकर नगर इलाके में शातिर नाबालिगों ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दो नाबालिग घर के बाहर खड़ी कार (स्कोडा कुशाक) को चुरा ले गए. अगली सुबह रायपुर-महासमुंद मार्ग के तुमगांव के सुनसान जगह पर कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली. घटना की जानकारी कार मालिक को मोबाइल पर नोटिफिकेशन के जरिए मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बरामद कर लिया. पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.



दरअसल, शंकर नगर सेक्टर-2 में चोरों ने एक स्कोडा कुशाक कार चोरी कर ली. पीड़ित मिलन चंद गाईन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि 4 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उनके पिता ने कार (क्रमांक CG04PK9472) घर के बाहर खड़ी कर लॉक कर दिया था. अगले दिन सुबह करीब 6.40 बजे जब उन्होंने बाहर देखा तो कार वहां नहीं थी. परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो में दो शातिर नाबालिग रात के वक्त कार को चोरी करते नजर आ रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें