Bihar Election Date 2025: बिहार चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार दो चरणों में बिहार का विधानसभ चुनाव होगा, जिसके लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की है। चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

17 और 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन

पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाला जाएगा। वहीं, 17 अक्टूबर तक पहले चरण के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा।

EVM पर उम्मीदारों की होगी रंगीन फोटो

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि, EVM पर सभी उम्मीदारों की रंगीन फोटो लगी रहेगी और उनके नाम बड़े अक्षरों में लिखे होंगे। एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर दूरी पर उम्मीदवारों के बूथ बनेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Poll Dates LIVE: 7.42 करोड़ मतदाता चुनेंगे बिहार का अगला मुख्यमंत्री, फेक न्यूज फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई