CG Morning News : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर रहेंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11.30 बजे बैकुंठपुर जिला कोरिया से विश्राम गृह गौरेला के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 1 बजे विश्राम गृह पहुंचे और दोपहर का भोजन करेंगे. वे 3.25 बजे विश्राम गृह से रवाना होकर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक के बाद राज्यपाल डेका सड़क मार्ग से राजभवन रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.


CM विष्णु देव साय आज जाएंगे बालोद
मुख्यमंत्री विष्णु साय आज मंत्रालय में बैठक करेंगे और इसके बाद बालोद जिले के दौरे पर रवाना होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होंगे और 11:25 बजे मंत्रालय में बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक दोपहर 2:00 बजे तक चलेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री 2:35 बजे पुलिस मुख्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से बालोद जिले के बड़े जुंगेरा गांव के लिए रवाना होंगे. इसके बाद जामड़ी पाटेश्वर आश्रम स्थित मां कौशल्या धाम में आयोजित राम कृष्णा दास महात्यागी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे. वही शाम 4:55 बजे रायपुर लौट आएंगे.
NSUI करेगी गृह मंत्री निवास का घेराव
रायपुर. छात्र नेताओं पर दर्ज की जा रही फ़र्ज़ी FIR, प्रदेश में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के खिलाफ NSUI मंगलवार को गृह मंत्री निवास का घेराव करने जा रही है. इस दौरान NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रायपुर पहुंचेंगे. घेराव का मार्ग कांग्रेस भवन, गांधी मैदान से OCM चौक होते हुए गृह मंत्री निवास तक निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू होगा.
इस दौरान NSUI प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, हस्ताक्षर अभियान (वोट चोरी के खिलाफ) और गृह मंत्री निवास का घेराव करेगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों पर फ़र्ज़ी FIR का विरोध करना, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण की मांग उठाना, नशाखोरी और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को जनता तक पहुंचाना है.
भाजपा कार्यालय में सहयोग केंद्र का आज दूसरा दिन
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग केंद्र का आज दूसरा दिन है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे. गौरतलब है कि पहले दिन मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी थीं. सहयोग केंद्र दोबारा शुरू होने से कार्यकर्ताओं को सीधे मंत्री तक अपनी बातें और समस्याएं रखने का अवसर मिल रहा है.
बस्तर दशहरा लोकोत्सव में इंडियन आइडल विनर पवनदीप करेंगे परफॉर्म
जगदलपुर में बस्तर दशहरा के उत्सव का रोमांच अपने चरम पर है. 75 दिनों तक चलने वाले इस विश्व प्रसिद्ध पर्व की आज सबसे अहम रस्म, मां दंतेश्वरी और मां मावली की डोली की विदाई, संपन्न होने जा रही है. आज लालबाग मैदान में इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड सिंगर पवनदीप सिंह का लाइव कार्यक्रम होने वाला है.
बस्तर राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव के अनुसार, आज डोली और छत्र की विदाई के बाद देवी दंतेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी. साथ ही, आज लालबाग मैदान में इंडियन आइडल विजेता और बॉलीवुड सिंगर पवनदीप का लाइव कार्यक्रम होने वाला है. लगातार तीन दिनों तक संगीत और सुरों की महफिल से लालबाग मैदान गूंज रहा है.
दुर्ग में लगेगा प्लेसमेंट कैंप
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दुर्ग जिले में कुल 1022 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, मालवीय नगर चौक, दुर्ग में आगामी 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा. इस भर्ती में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास से लेकर स्नातक और प्रोफेशनल डिग्रीधारी युवा शामिल हो सकते हैं.
इस प्लेसमेंट कैंप में कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हो रही हैं. इनमें किरोस सिक्युरिटी द्वारा 550 पद (सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और हाउसकीपिंग स्टाफ), निमिया हर्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 462 पद (अकाउंट मैनेजर) और एन्सपिरा मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10 पद भरे जाएंगे. इस तरह कुल 1022 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी.
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14,000 से 25,000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा. इसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के अलावा बी.कॉम, बीबीए/एमबीए (मार्केटिंग मैनेजमेंट) और किसी भी स्नातक डिग्रीधारी आवेदक शामिल हो सकते हैं. दुर्ग प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा. इनमें शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र और अंकसूची, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं. इसके अलावा रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी भी आवश्यक होगी. इन दस्तावेजों की पूर्णता के साथ उम्मीदवार प्लेसमेंट कैंप में पंजीयन कर विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
रायपुर में आज के कार्यक्रम

शरदोत्सव
संस्था- सकल दिगंबर जैन समाज
स्थान- छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर जीरो पॉइंट
समय दोपहर 12.15 बजे से.
ऑडिशन
संस्था- एआर इवेंट्स व ब्रॉड इवेंट्स
स्थान- अम्बुजा मॉल, सिटी सेंटर
समय दोपहर 2 बजे से.
करम परब
संस्था- छत्तीसगढ़ उराँव (सरना) आदिवासी विकास परिषद
स्थान- गोंडवाना भवन टिकरापारा
समय- सुबह 8 बजे से.
औषधियुक्त खीर वितरण
संस्था- माँगायत्री शक्तिपीठ
स्थान- समता कॉलोनी स्थित शक्तिपीठ का प्रांगण
समय- सुबह 7 बजे से.
हेलमेट जागरूकता अभियान
संस्था- लायंस इंटरनेशनल व लायंस क्लब रायपुर कैपिटल
स्थान-दुर्गा विद्यालय
समय दोपहर 12 बजे से.
सकल दिगंबर जैन समाज का आयोजन ‘शरदोत्सव’ आज
सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर के तत्वावधान में समाधिस्थ संत आचार्यश्री विद्यासागर महाराज, आचार्यश्री समय सागर महाराज एवं गणिनी श्रेष्ठ आर्यिका ज्ञानमति माता के अवतरण दिवस के अवसर पर शरदोत्सव शीर्षक से एक वृहद अनुष्ठान का आयोजन मंगलवार, 7 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर, जीरो पॉइंट रायपुर में किया जाएगा. इस पुनीत प्रसंग पर दोपहर 12.15 बजे से श्रीभक्तामर पाठ, दोपहर 12.45 बजे से प्रख्यात भजन गायक अवशेष जैन जबलपुर द्वारा संगीतमय भजनांजलि प्रस्तुति के साथ आचार्यश्री का पूजन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें