हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर-हमीरपुर की बॉर्डर पर स्थित नवेली पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। नवेली पावर प्लांट में वैगन डिंपलर में काम करते समय चाल्ही टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना से प्लांट में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप
मृतक की पहचान फतेहपुर जनपद के सुल्तानगढ़ गांव निवासी के रूप में हुई है। बताया गया कि जैक सिर पर गिरने से जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घायलों को हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथी मजदूरों ने ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं।
READ MORE: खाकी पहनकर खाकी को ही देने वाले थे गच्चा, लेकिन नहीं चल पाई होशियारी, कैदी को भगाने के प्लान पर फिरा पानी, पुलिस ने दो सिपाहियों पर की FIR
छानबीन में जुटी पुलिस
हादसे में घायल हुए मजदूरों का कहना है कि वे चारों वैगन डिंपलर में मरम्मत का काम कर रहे थे। अचानक सपोर्टर टूटने से लोहे का जैक और सिलेंडर उन पर आ गिरा। सब कुछ इतनी तेजी से घटा कि उन्हें बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला और बड़ा हादसा हो गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें