दिनेश द्विवेदी, मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ के चिरमिरी एसईसीएल ओपन कास्ट खदान में ब्लास्ट होने से 8 मजदूर घायल हुए हैं. घटना के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं.


जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल चिरमिरी ओपन कास्ट प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. घायल मजदूरों को SECL रीजनल अस्पताल में भर्ती किया गया है. बड़ी संख्या में घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं. बताया जा रहा कि बारूद बिछाकर कोयला उत्खनन किया जा रहा था. इस दौरान गर्मी से अपने आप खदान में ब्लास्ट हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें