हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शराब के लिए पैसे न देने पर पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी 23 वर्षीय विशाल ने छोटे भाई रवि से शराब के लिए पैसे मांगे लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

बीच बचाव करने आई दादी का मर्डर

बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों की लड़ने की आवाज सुनते ही दादी बीच-बचाव करने आईं तो विशाल ने उन्हें लोहे के दरवाजे से पटका और डंडों से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। गंभीर रूप से घायल दादी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

READ MORE: नवेली पावर प्लांट में बड़ा हादसा: वैगन डिंपलर में काम करते समय चाल्ही टूटी, एक की मौत 3 घायल

कुरारा थाना क्षेत्र के वार्ड 11 की यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बनी हुई है।हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।