लुधियाना : लुधियाना के श्याम नगर में स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर पर छापेमारी की, जहां नकली देसी घी बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान 40 किलो नकली घी, 3 किलो सूखा दूध और 10 किलो क्रीम बरामद की गई। छापेमारी में पुलिस को भी शामिल किया गया हैं। इस दौरान लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप आहलूवालिया भी मौके पर मौजूद रहें। स्वास्थ्य विभाग ने दीवाली के त्योहार से पहले नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी हैं।
विभिन्न स्थानों पर टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है, ताकि नकली दूध, पनीर और देसी घी बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप आहलूवालिया ने बताया कि इस घर में नकली घी बनाने का काम चल रहा था। बरामद सामग्री की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस दंपति के खिलाफ पहले भी नकली खाद्य पदार्थ बनाने के कई मामले दर्ज हैं।

पति फरार, पत्नी हिरासत में
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पति मौके से फरार हो गया, जबकि पत्नी को हिरासत में ले लिया गया। यह दंपति पहले भी एक मामले में भगोड़ा घोषित हो चुका है। वर्ष 2017 और 2020 में भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, और 2023 में इन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सस्ते दामों के लालच में नकली देसी घी या पनीर न खरीदें। इस मामले में आगे की जांच जारी हैं।
- काराकाट के लोगों ने फूंका पवन सिंह का पुतला, ज्योति सिंह प्रकरण को लेकर लोगों में है काफी नाराजगी
- CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘हर भारतीय नाराज’ ; आरोपी वकील बार काउंसिल से निलंबित
- मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से ठगी: नकली नोटों की गड्डी को असली बताकर उतरवाए गहने, रुमाल में कंकड़ देख उड़ गए होश
- ‘कई किसानों की जान चली गयी लेकिन…’, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनके राज में फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे
- अबूझमाड़ एनकाउंटर : मुठभेड़ में नहीं पुलिस कस्टडी में पिता की मौत का आरोप, बेटे की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से मांगा गया जवाब