दिल्ली पुलिस को इंटरनेशनल साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिली है। साइबर पुलिस ने देश के चार राज्यों में सक्रिय बड़े साइबर गिरोह के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये गिरोह तरह तरह की ऑनलाइन इनवेस्टमेंट स्कीम के जरिए लोगों अच्छे मुनाफे की लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे और ठगी को अंजाम देते थे। साथ ही आरोपी बड़ी सफाई से ठगी की रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर कंबोडिया भेज देते थे।
4.25 करोड़ की ठगी का है आरोप
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमित गोयल ने बताया कि साइबर सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार राज्यों में सक्रिय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है और इन पर लगभग 4.25 करोड़ की ठगी का आरोप हैं। आरोपियों की पहचान हरियाणा के विक्रम, हिमाचल प्रदेश के अक्षय, पंजाब के मुकुल ,हरियाणा के हरि किशन और राजस्थान के मंगू सिंह के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी अलग अलग राज्यों में सक्रिय थे और विदेशी साइबर अपराधियों के सीधे संपर्क में थे।
टेलिग्राम से चलाते थे पूरा गिरोह
पुलिस का कहना है कि कथित मास्टरमाइंड मंगू सिंह ने “एटीपे” नामक एक टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन गतिविधियों का समन्वय किया था, जो कंबोडिया स्थित धोखेबाजों से जुड़ा था। इस गिरोह का निशाना बने एक पीड़ित ने बताया कि उसने इस गिरोह की स्कीमों को लालच आकर लगभग 10 लाख 70 हजार रुपए गंवा दिए थे। जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी थी।
क्रिप्टोकरेंसी में बदल कर भेजते थे पैसे
जांच में खुलासा हुआ कि ये गिरोह ठगी की रकम को सीधे भेजने की जगह पहले अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर देते थे और फिर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में बदल कर कंबोडिया भेज देते थे। जिससे पैसों का पता लगाना मुश्किल हो जाए। पुलिस को आरोपियों के ठिकानों से ठगी में इस्तेमाल 13 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 9 चेकबुक, 3 रजिस्टर और एक लैपटॉप बरामद किए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक