अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। शहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगहर गांव में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस भयानक भिड़ंत में ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात करीब 11 बजे हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन गंगहर गांव के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मृत तीनों लोग बिक्रमगंज अनुमंडल के करमैनी खुर्द गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें एक मृतक की पहचान श्रीकांत प्रसाद के रूप में हुई है। अन्य दो मृतक भी श्रीकांत के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग सासाराम से बिक्रमगंज लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
घायलों की हालत नाजुक
हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों घायलों को पहले सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने किया शवों को बरामद
हादसे की सूचना मिलते ही नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा शवों की पहचान कराने का प्रयास किया गया। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी है।
परिजनों में कोहराम, गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के गांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। त्योहारी मौसम में घर लौट रहे इन लोगों के अचानक निधन ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया है।
सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर से बिहार की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों की वजह से हो रहे हादसों की गंभीरता को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गंगहर के पास स्पीड कंट्रोल और निगरानी की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें