सीतापुर. जिले से एक बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने जनता दरबार में पहुंचकर पत्नी से बचाने के लिए जिलाधिकारी से बचाने की गुहार लगाई. युवक का दावा है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे काटने की कोशिश करती है. ऐसे में उसे जान जाने का खतरा सता रहा है. अब ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- ‘कुछ लोगों के हाथ में जाकर तो जूता भी…’, अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाजपा और उसके संगी-साथी अपनी सत्ता के अंतिम दौर में
बता दें कि समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के सामने पहुंचकर मेराज नाम के युवक ने मदद की गुहार लगाई. मेराज ने कहा, “साहब, मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर मुझे डराती है और जान से मारने की कोशिश करती है. मैं बहुत परेशान हूं, कृपया मुझे इससे बचाइए. मेराज की बात सुनते ही अधिकारी हैरान रह गए. एक पल के लिए वहां मौजूद किसी भी अधिकारी को मेराज की बात पर यकीन नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें- ‘कई किसानों की जान चली गयी लेकिन…’, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनके राज में फसलों के उचित दाम नहीं मिल रहे
हालांकि, मेराज ने जब सारी बात अधिकारियों को समझाया तो मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया. मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कुछ लोगों ने इसे मानसिक तनाव करार दिया तो कुछ ने गलतफहमी. अब जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर माजरा क्या है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें