स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने इतिहास बना दिया है, और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे अबतक कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर नहीं कर सकी है.
दरअसल मिताली राज ने बतौर कप्तान भारतीय महिला टीम को 100वीं जीत दिलाई, और ऐसा करने वाली मिताली राज भारत की पहली महिला क्रिकेटर और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया, और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा, और इस मैच में भारतीय महिला टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए जीत दर्ज कर ली.
100 मैच जीतने का रिकॉर्ड
मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को मौजूदा सीरीज के तीसरे मैच में भी हरा दिया, और शानदार अंदाज में जीत तो हासिल की ही, साथ ही अपनी कप्तानी में 100वें इंटरनेशनल जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया, और ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अबतक कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर नहीं कर सकी है, मिताली राज ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई पहले हैं। उनसे इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड ही ऐसा कर सकी हैं। जिनकी कप्तानी में टीम को 100 इंटरनेशनल मैच में जीत मिली है.