दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (06अक्टूबर 2025) दिल्ली सरकार ने वाल्मीकि जयंती पर किया छुट्टी का ऐलान, दिल्ली यूनिवर्सिटी की 100 साल पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी को आधुनिक और डिजिटल, दिल्ली-NCR टोक्यो को छोड़ेगा पीछे, दिल्ली के JLN स्टेडियम में विदेशी कोचों पर हुए डॉग अटैक का दोषी कौन?, बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू और मलेरिया का कहर प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली सरकार ने वाल्मीकि जयंती पर किया छुट्टी का ऐलान
महर्षि वाल्मीकि जयंती(Valmiki Jayanti) (7 अक्तूबर) के अवसर पर दिल्ली सरकार ने अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) के नेतृत्व वाली सरकार के फैसले के अनुसार, इस दिन दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। राजधानी में इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल होंगी। अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी यह दिन महर्षि वाल्मीकि के योगदान और शिक्षाओं को स्मरण करने के रूप में मनाया जाएगा।

2 दिल्ली यूनिवर्सिटी की 100 साल पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी को आधुनिक और डिजिटल
DU Central Library: दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University) की सेंट्रल लाइब्रेरी(Central Library) को आधुनिक जमाने के अनुसार ढालने की तैयारी की जा रही है। लाइब्रेरी के विस्तार के बाद छात्रों के बैठने की क्षमता लगभग 3,400 हो जाएगी, जबकि वर्तमान में यहां केवल 700 सीटें उपलब्ध हैं। यह बदलाव केवल संरचनात्मक (ईंट-सीमेंट) तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लाइब्रेरी को डिजिटल सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा। इसे देखते हुए डीयू में लाइब्रेरी का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जो छात्रों के अध्ययन और शोध के अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

3 दिल्ली-NCR टोक्यो को छोड़ेगा पीछे
दिल्ली-NCR क्षेत्र में अब तक लगभग 3.5 करोड़ लोग रहते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले बीस सालों में यह क्षेत्र दक्षिण में गुड़गांव और पूर्व में नोएडा की तरफ काफी फैल चुका है। इस विस्तार के चलते दिल्ली-एनसीआर टोक्यो के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहरी इलाका बन गया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, अगले चार सालों में यह क्षेत्र टोक्यो को भी पीछे छोड़ देगा।

4 दिल्ली के JLN स्टेडियम में विदेशी कोचों पर हुए डॉग अटैक का दोषी कौन?
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी(Maneka Gandhi) ने दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में दो विदेशी कोचों को आवारा कुत्तों के काटने की घटना को लेकर MCD (दिल्ली नगर निगम) को सीधे जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी के कर्मचारी ही इस घटना के असली जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेनका गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि एमसीडी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है, जिससे स्थिति और गंभीर हो रही है।

5 बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू और मलेरिया का कहर
दिल्ली में हाल ही हुई बारिश के बाद डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। बारिश के कारण कई जगह पानी जमा हो गया है, जिससे मच्छरों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके परिणामस्वरूप सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार और प्लेटलेट्स की कमी वाले मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अब डेंगू मरीजों के लिवर को भी प्रभावित कर रहा है, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो रही है। विशेषज्ञ लोगों को सतर्क रहने और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने की चेतावनी दे रहे हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

नमो भारत ट्रेन का ये स्टेशन 5 एकड़ में बनेगा
नमो भारत का नया स्टेशन धारूहेड़ा में लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। इस संबंध में एनसीआरटीसी ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। यह स्टेशन निर्माण परियोजना क्षेत्र की परिवहन क्षमता और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

सोशल मीडिया पर जमानत का जश्न मनाना गुनाह नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने एक अहम फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि जमानत मिलने के बाद सोशल मीडिया(Social Media) पर उत्सव मनाना अपने आप में जमानत रद्द करने का कारण नहीं होगा। न्यायालय ने कहा कि जब तक सोशल मीडिया पोस्ट या वीडियो में शिकायतकर्ता के खिलाफ स्पष्ट धमकी या डराने-धमकाने की मंशा न दिखे, तब तक ऐसी गतिविधियां जमानत रद्द करने का आधार नहीं बन सकतीं।

दिल्ली में MBBS छात्रा के साथ दरिंदगी
दिल्ली के आदर्श नगर में एक 18 वर्षीय MBBS छात्रा के साथ दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 20 वर्षीय युवक ने पार्टी का बहाना बनाकर छात्रा को होटल बुलाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य को रिकॉर्ड किया और वीडियो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल कर करीब एक महीने तक शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जो फिलहाल फरार हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक