CG Crime News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. बालोद जिले के नर्राटोला गांव के एक घर में चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया और जमकर पीटा. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोरी में उसके साथ 2 नाबालिग भी शामिल थे. इससे पहले उन्होंने चिखली गांव में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. तीनों ने चोरी के 20 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी को दल्लीराजहरा और चिखली गांव के बीच जंगल में गड्डा में छिपाया था. पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के मुताबिक, नर्राटोला गांव में तीन आरोपी चोरी की प्लानिंग कर एक घर में घुसे थे. इस दौरान उन्होंने पेटी तोड़कर 6 हजार रुपए पार कर दिया था. इस बीच ग्रामीणों की आहट सुनकर घबराए दो नाबालिग बाइक से भाग गए. लेकिन एक आरोपी पकड़ा गया, जिसे ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा और जमकर पीटा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दल्लीराजहरा निवासी आरोपी इरफान हुसैन को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि चोरी में 2 नाबालिग और उसके साथ शामिल थे. आरोपियों के पास से कुल 5 हजार रुपए बरामद किया गया.
देखें वीडियो
एक और चोरी, जंगल में गड्ढा खोदकर छिपाया माल
पुलिस की पूछताछ में एक और खुलासा हुआ. बीते दिनों चिखली गांव में चोरी की वारदात सामने आई थी. आरोपी ने बताया कि उन्होंने ही वह चोरी की थी. इसके बाद चोरी का माल जिसमें 20 हजार रुपए कैश, सोने-चांदी के आभूषणों को जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था. आरोपियों ने इसमें से कुछ पैसे खर्च कर दिए थे. सिर्फ किमती आभूषण और हजार रुपए नगदी बचे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. फिलाहल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है.
सीधा सपाट EP-3 | SINGER ANURAG SHARMA छत्तीसगढ़ी PODCAST वैभव बेमेतरिहा के संग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें