कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर सोशल मीडिया पर सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा का दिया हुआ बयान वायरल हुआ था। पुलिस ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन जवाब न देने पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया।भड़काऊ बयान देने पर दर्ज FIR में आगे जांच के दौरान डिजिटल साक्ष्य भी जुटाए जा रहे है।
दरअसल, ग्वालियर हाइकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति लगाने की मांग के साथ एक नए विवाद का जन्म हुआ। एक पक्ष मूर्ति लगवाना चाहता है। वहीं दूसरा पक्ष मूर्ति का विरोध कर रहा है। इसी के साथ विरोधी पक्ष की ओर से संविधान का असली निर्माता सर बी एन राव को बताया जा रहा है। किसी विरोधाभास के बीच ग्वालियर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा का बीती रविवार को एक बयान सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़ा हुआ बयान दिया।
ये भी पढ़ें: जयारोग्य अस्पताल के ICU में चूहा घूमने का मामला: अधीक्षक ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस, दोबारा पेस्ट कंट्रोल करने के दिए निर्देश
अंबेडकर समर्थक पक्ष के लोगों की ओर से अनिल मिश्रा के बयान को भड़काऊ बताते हुए शिकायत ग्वालियर पुलिस से की थी। पुलिस ने इस मामले में सीनियर एडवोकेट अनिल मिश्रा को नोटिस देकर जवाब मांगा था। लेकिन उनकी ओर से कोई भी जवाब ग्वालियर पुलिस को नहीं दिया गया। ऐसे में ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने एडवोकेट अनिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: शहडोल में पुलिस का अमानवीय चेहरा बेनकाब: घर से उठाकर युवक को पीटने का आरोप, Police मौन
क्राइम ब्रांच CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि समाज विशेष में वैमनस्यता ना हो, धर्म समाज से जुड़ा हुआ कोई विवाद ना हो इसको लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है। पुलिस की ओर से मैसेज दिया गया है कि कोई भी यदि भड़काऊ बयान या पोस्ट डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें