जूनागढ़. जूनागढ़ में वन विभाग के रिटायर्ड RFO को हनीट्रैप में फंसाकर ₹40 लाख मांगने वाली 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फेसबुक पर दोस्ती के बाद, लड़की ने 67 वर्षीय रिटायर्ड RFO को राजकोट और चोटिला में मिलने बुलाया और शारीरिक सुख लिया. चोटिला के होटल में निजी पलों का जासूसी वीडियो बनाकर लड़की समेत गिरोह ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अधिकारी को ब्लैकमेल कर ₹40 लाख मांगे, तब रिटायर्ड RFO ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने हनीट्रैप शामिल 3 आरोपी राजकोट निवासी उर्मिला, उसकी दोस्त मूलतः जूनागढ़ और वर्तमान में राजकोट निवासी सगुफ्ता उर्फ जोया और जूनागढ़ निवासी जीसन बड़वी को गिरफ्तार किया है. 2017 में रिटायर्ड जूनागढ़ के RFO को जून 2025 में उर्मिला नामक महिला की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी.