विकास कुमार/सहरसा। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने क्लिनिक मैनेजर पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में मैनेजर को गोली लगी है जबकि सुरक्षा गार्ड को रॉड से पीटकर घायल कर दिया गया। घटना नया बाजार के सत्यम हॉस्पिटल की है, जहां देर रात अस्पताल के मैनेजर मुकेश ठाकुर और एक सुरक्षा गार्ड कैश लेकर अस्पताल के पास स्थित डॉक्टर के निजी आवास की ओर जा रहे थे। तभी दो की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और कैश छीनने की कोशिश की। कैश लूटने की कोशिश का विरोध करना मैनेजर को भारी पड़ा। अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई, जिसमें एक गोली मुकेश ठाकुर के पेट में लग गई। वहीं विरोध कर रहे सुरक्षा गार्ड को रॉड से बुरी तरह पीटा गया।
गोली लगने से मैनेजर की हालत गंभीर
गोली लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मैनेजर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घायल गार्ड का भी इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सदर एसडीपीओ आलोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि सत्यम हॉस्पिटल में गोली चली है। पूछताछ में पता चला कि मैनेजर कैश लेकर डॉक्टर के आवास जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों से झड़प हुई और फायरिंग में मैनेजर घायल हो गया। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है और पूरे मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद से नया बाजार और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आम लोग खुलेआम हो रही इस तरह की वारदातों को लेकर नाराज़ हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्ती में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें