हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर का एमवाय अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चूहा कांड नहीं बल्कि सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, देर रात महिला नर्सिंग ऑफिसर के वॉशरूम में एक युवक घुस गया। जिसके देख वह डर गई और चीखने-चिल्लाने लगी। वहीं आवाज सुनकर वार्ड बॉय मौके पर पहुंचा, जिसे देख युवक वहां से भाग निकला।
यह पूरी घटना 4 अक्टूबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला नर्सिंग ऑफिसर नाइट ड्यूटी पर थी। इस दौरान एक युवक उसके केबिन के अंदर वॉशरूम में घुस गया। युवक को देख महिला नर्सिंग ऑफिसर ने चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं आवाज सुनकर मौके पर मौजूद वार्ड बॉय मदद के लिए पहुंचा। जिसे देख युवक भाग निकला। युवक कौन है, क्या करना आया था फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: क्लासरूम में गंदा काम: महिला के साथ रंगरलियां मना रहे थे मास्साब, बच्चों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, देखकर हो जाएंगे शर्म से पानी-पानी
वहीं महिला स्टाफ ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की और लिखित में सुरक्षा की मांग की है। हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की है। फिलहाल प्रबंधन मामले की जांच में जुटा हुआ है। आपको बता दें कि जयस के आंदोलन के चलते अस्पताल में बाहरी लोगों के प्रवेश को लेकर अस्पताल प्रशासन सख्त था, लेकिन स्टाफ की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
ये भी पढ़ें: जयारोग्य अस्पताल के ICU में चूहा घूमने का मामला: अधीक्षक ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस, दोबारा पेस्ट कंट्रोल करने के दिए निर्देश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें