रायपुर। पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर का कोरबा कलेक्टर को हटाने के लिए शुरू किया गया अभियान अब एक नया मोड़ ले लिया है. भाजपा नेता को अप्रत्याशित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक राजेंद्र जी का साथ मिला है, जिन्होंने कोरबा कलेक्टर पर किसी के दामाद होने की वजह से नहीं हटाए जाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर विधायक अजय चंद्राकर का पलटवार, कहा- कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, जनहित के मुद्दों से वर्षों पहले कट चुकी है…

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक राजेंद्र जी का यह बयान सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है. राजेंद्र जी कभी छत्तीसगढ़ आरएसएस के प्रांत प्रचारक रह चुके हैं. बताया जाता है कि इन्होंने ही रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भव्य राम मंदिर की रूपरेखा तैयार की थी. और उसके बाद मंदिर का निर्माण भी उन्ही की देखरेख में पूरा हुआ था.

राजेंद्र जी के बयान पर जहां सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. वहीं विपक्ष ननकी राम कंवर की पूरी मुहिम को हाथों-हाथ लिया है. कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन और विजय बघेल के बाद ननकीराम भाजपा के तीसरे मर्द नेता हैं. कांग्रेस ननकीराम कंवर के धरने का समर्थन करती है.

बता दें कि ननकीराम अपनी ही सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री हाउस के बाहर धरने पर बैठने से पहले ही रायपुर पुलिस ने कंवर को हाउस अरेस्ट करने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे परिसर लाया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव से कंवर की मुलाकात करते हुए मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद से कंवर रायपुर के विधायक कॉलोनी में ठहरे हुए हैं.