बहराइच. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना में 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायलों में 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- साहब! पत्नी से बचाओ, रात में नागिन बनकर… जनता दरबार में युवक ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जानिए अजीबो-गरीब मामला

बता दें कि घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के लखीमपुर हाइवे पर उस वक्त घटी, जब 70 श्रद्धालु बस में सवार होकर मानोना धाम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चालक को छपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! दादा ने 8 साल के पोते को सुलाई मौत की नींद, दरिंदगी की वारदात जानकर रह जाएंगे हैरान

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. सभी घायलों को तुरंत CHC मोतीपुर में भर्ती कराया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल सकेगा.