वीरेंद्र कुमार / नालंदा। जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मेहंदीचक गांव में एक बहू की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय प्रमिला देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार साल पहले गांव के ही निरंजन कुमार से हुई थी। शादी में मायके वालों ने 8 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दहेज में दी थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष दो लाख रुपये अतिरिक्त की मांग को लेकर लगातार प्रमिला को प्रताड़ित कर रहे थे।मृतका के पिता मुन्नी यादव निवासी ओरियारा (थाना धनरुआ, पटना) ने बताया कि सोमवार को दिन में उनकी बेटी प्रमिला का फोन आया था। उसने कहा पापा, ये लोग मुझे मार डालेंगे। इस कॉल के कुछ घंटों बाद जब मायके वाले मेहंदीचक गांव पहुंचे, तो प्रमिला मृत अवस्था में पड़ी थी और घर के सभी सदस्य फरार थे। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पूरे घर में मातम पसरा हुआ था लेकिन कोई जवाब देने वाला नहीं था।
पति मुख्य साजिशकर्ता
प्रमिला के पति निरंजन कुमार फिलहाल सूरत की एक निजी कंपनी में काम करता है, लेकिन प्रमिला के पिता का आरोप है कि उसकी हत्या पति के ही इशारे पर की गई है। उन्होंने कहा कि सास, ससुर, देवर और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर यह साजिश रची और बेटी को मार डाला।
पुलिस ने शुरू की छापेमारी
तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता के लिखित बयान के आधार पर प्रमिला के पति, सास, ससुर सहित कुल छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) व 498A (दहेज प्रताड़ना) के तहत मामला दर्ज किया गया है । थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
दहेज हत्या पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की भयावहता को उजागर कर दिया है। कानून होने के बावजूद दहेज के लिए बहुओं को जिंदा जलाया जा रहा है गला दबाया जा रहा है। प्रमिला देवी की मौत ने समाज प्रशासन और न्याय व्यवस्था के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें