कुंदन कुमार, पटना। Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने कल सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया, जिसके अनुसार इस बार का विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 6 नवंब को वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। जबकि 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा। चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है। इसी क्रम में आज मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला है।

लालू यादव का एक्स पोस्ट

लालू यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि, ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’ लालू यादव ने ट्वीट करके यह दावा किया है कि 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार में चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में जनता NDA को नौ दो ग्यारह कर देगी। एक तरह से लालू यादव ने ट्वीट कर यह दावा कर दिया है कि बिहार में इस बार बदलाव होगा और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी। अब देखना यह है कि लालू यादव की इस ट्वीट पर सत्ता पक्ष के नेताओं की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है?

17 और 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन

तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाला जाएगा। वहीं, 17 अक्टूबर तक पहले चरण के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा।

EVM पर उम्मीदारों की होगी रंगीन फोटो

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि, EVM पर सभी उम्मीदारों की रंगीन फोटो लगी रहेगी और उनके नाम बड़े अक्षरों में लिखे होंगे। एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर दूरी पर उम्मीदवारों के बूथ बनेंगे। वहीं, फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बयान, कहा- NDA में कोई झंझट नहीं, विपक्ष फैलाता है सिर्फ प्रोपेगेंडा