कुंदन कुमार, पटना। बिहार में चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही महागठबंधन हो या एनडीए गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर दोनों खेमे में हलचल तेज हो चुकी है। एक तरफ जहां, महागठबंधन में कांग्रेस ज्यादा सीटों की डिमांड कर रही है। तो वहीं एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान के नाराजगी की खबर आ रही है। जीतन मांझी ने एनडीए के साथ की बात तो कह रह हैं, लेकिन चिराग पासवान ने अभी तक अपनी पोजीशन क्लियर नहीं किया है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों खेमे में अब सियासत और खींचातानी देखने को मिल रही है।

सीट बंटवारा मायने नहीं रखता- एजाज अहमद

महागठबंधन में सीट बटंवारे को लेकर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, महागठबंधन में सब कुछ स्पष्ट हो गया है। महागठबंधन के नेता जनता के सवाल के लिए और जनता के बीच में जाएंगे। उन्होंने कहा कि, हमारे लिए सीट बंटवारा मायने नहीं रखता है। हमारे लिए जनता के हित मायने रखते हैं और जनता के हित के लिए हम लोग पीछे नहीं हटेंगे। अपने गठबंधन में सभी पार्टियों एक साथ मिलकर सहमति बना रही हैं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सभी पार्टी एक-दूसरे के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और जनता के मुद्दे को जनता के बीच में उठाएगी।

महागठबंधन की सरकार बनने का दावा

राजद प्रवक्ता ने कहा कि, इस बार 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने एनडीप पर तंज भी कसा और कहा कि, सीट बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा एनडीए में सिर फुटौवल होती है। वहां शह और मात का खेल जारी है। एनडीए गठबंधन हार के डर से उम्मीदवार भी बदल रहे हैं, लेकिन जनता उनका साथ नहीं देगी चाहे कुछ भी कर लें। जनता महागठबंधन के साथ है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा