मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. 30 सितंबर को जिले में हुई करीब 2 करोड़ की कैश लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि लुटेरों को अंदरूनी मदद पुलिसकर्मियों से मिली थी. मामले में पुलिस ने जीआरपी आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 लाख की लूट की रकम बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें- हवस का गंदा खेलः महिला का नहाते हुए पड़ोसी ने बनाया अश्लील VIDEO, फिर उसने जो किया…
बता दें कि लूट के मामले में पुलिस ने अब तक 6 लुटेरे गिरफ्तार किए हैं. लूट का मुख्य आरोपी नरेश (50 हजार का इनामी) मुठभेड़ में मारा गया था. लुटेरों के पास से 1 करोड़ से अधिक नकदी, लूट के पैसों से खरीदे गए मोबाइल, बाइक की रसीदें, अवैध हथियार और दो चारपहिया वाहन बरामद किए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- साहब! पत्नी से बचाओ, रात में नागिन बनकर… जनता दरबार में युवक ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, जानिए अजीबो-गरीब मामला
अपर पुलिस अधीक्षक अनुज चौधरी के अनुसार, 30 सितंबर की रात थाना मक्खनपुर क्षेत्र के ग्राम घुनपई के पास स्थित जीके कंपनी की कैश वैन से बदमाशों ने 1.5 से 2 करोड़ रुपये की नकदी लूट ली थी. घटना के बाद एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने कई पुलिस टीमों का गठन कर जांच शुरू कराई थी. जांच के दौरान दो पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए. मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी को लूट की जानकारी पहले से थी. सूत्रों के अनुसार, दोनों ने घटना के बाद दिल्ली जाकर नकद रकम ली और अपराधियों से पुलिस कार्रवाई की अंदरूनी जानकारी साझा करने का वादा किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें