कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो दिन पहले नाबालिग बच्चे की मारपीट कर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने नाबालिग बच्चे की बाइक उनकी कार से टकराने पर उसकी मारपीट कर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तारी के बाद मौका मुआयना कर दोनों बदमाशों का जुलूस निकाला।

READ MORE: शहडोल में ASI समेत 3 हेड कांस्टेबल लाइन अटैच: देर रात घर से उठाकर की थी युवक की पिटाई, VIDEO हुआ था वायरल

दरअसल ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के गढ़ा इलाके में रहने वाले अर्पित गुर्जर दो दिन पहले कोचिंग पढ़ने मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होने के बाद कार से टकरा गई थी। जिसके बाद कार सवार सोनू धानुक और नंदू रजक ने नाबालिग के साथ विवाद के साथ मारपीट कर दी। इसी बीच परिवार के लोग आ गए और दोनों कार सवारों को वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद दोंनो बदमाश सोनू धानुक और नंदू रजक मोटर साइकिल पर सवार होकर आए थे और नाबालिक के ऊपर एक के बाद एक दनादन दो फायर किए थे जिससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया था। 

READ MORE: झोलाछाप डॉक्टर ने फिर ली एक मासूम की जान, परिजनों का आरोप- बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया, जांच में जुटी पुलिस 

फायरिंग की घटना वहां लागे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। जिसके बाद नाबालिक बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर माधौगंज थाने पहुँचे और बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने नाबालिक बच्चे के परिजन की शिकायत और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की नाबालिक बच्चे के ऊपर फायरिंग करने वाले माधौगंज इलाके में स्थित गैस गोदाम के पीछे छिपे हुए हैं। मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस की टीम पहुँची और घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया हैं।  पुलिस ने इलाके में दशरथ फैलाने के उद्देश्य फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों का मौका मुआयना कर जुलूस निकाला और आगे की पूछताछ कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H