Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इसी बीच चर्चा है कि लोक गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी से चुनाव लड़ सकती हैं। हालही में उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात भी की थी। वहीं अब उन्होंने विपक्षी नेताओं की ओर से लगाए जा रहे ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वोट चोरी कोई बड़ा मुद्दा नहीं- मैथिली ठाकुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा कि, यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि, सब लोग बहुत खुश हैं और एनडीए को पसंद करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद लोकप्रिय हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तो पूरी दुनिया प्रशंसा करती है।
मैथिली ने यह भी कहा कि, राजनीति में नेताओं का एक-दूसरे पर कटाक्ष करना आम बात है। उन्होंने कहा कि, मैं अभी राजनीति में नहीं हूं, लेकिन अगर कोई किसी के बारे में कुछ गलत कहता है, तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं है।
दो चरणों में होगा चुनाव
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने का फैसला किया है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी और उसी दिन नतीजे सामने आएंगे। बिहार में इस बार कुल 7. 42 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने
एनडीए नेताओं ने दावा किया है कि जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनकी सरकार बनाएगी। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 14 नवंबर को जनता एनडीए पर अपना भरोसा दोहराएगी। वहीं, महागठबंधन के नेता भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार CEO विनोद सिंह गुंजियाल के साथ राजनीतिक दलों की हुई बैठक, राजद ने उठाया ताबदले और SIR का मुद्दा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें