बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से एक युवक को पीटते व उसका मुंडन करते वीडियो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि वह पास के ही एक गांव की लड़की को अकसर परेशान करता था। जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और उसका मुंडन कर दिया।
भीड़ ने पहले पीटा फिर कर दिया मुंडन
बताया जा रहा है कि मनचला खासतौर पर तब, जब वो ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो वह छेड़खानी करता था। उसने फिर से वही हरकत दोहराई, तो स्थानीय लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मौके पर ही आरोपी की पिटाई की और सिर व मूंछें मूंड दी।
READ MORE: मौत की फैक्ट्री! पारले जी कंपनी की लिफ्ट में फंसकर मजदूर की चली गई जान, सुरक्षा में लापरवाही का आरोप
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। वीडियो में आरोपी ज़मीन पर बैठा नज़र आता है। उसके सिर और मूंछों के बाल साफ़ कर दिए गए हैं और आसपास कई लोग हँसते व वीडियो बनाते दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें