परफ्यूम की एक बोतल ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद करके रख दी। सिर्फ एक बोतल ने उसकी सालों से चल रही ग्रीन कार्ड को पाने की कोशिशों पर पानी फेर दिया। सुनने में ये भले ही अटपटा लगता है, लेकिन अमेरिका में ऐसा एक केस सामने आया है, जिसमें परफ्यूम की एक बोतल के कारण भारतीय मूल के शख्स की जिंदगी बर्बाद हो गई है। इस बोतल की वजह से न सिर्फ उसे जेल जाना पड़ा, बल्कि अब डिपोर्टेशन की तलवार भी लटक गई है। कपिल अमेरिका में रहकर फूड डिलीवरी का काम कर रहे थे।

जिस शख्स के ऊपर ये सब गुजरी है, उसका नाम कपिल रघु बताया जा रहा है। कपिल अमेरिका के अर्कांसस राज्य के बेंटन शहर में रह रहा था। वह अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। इस दौरान यूएस पुलिस ने उसे रूटीन ट्रैफिक जांच के लिए रोक लिया। पुलिस ने जब कपिल की जांच की तो उसके पास से एक डिजाइ परफ्यूम की बोतल मिली। बोतल के ऊपर लेबल पर ‘ओपियम’ लिखा हुआ था। अमेरिकी पुलिस ने इसे अफीम (ओपियम) समझ लिया। कपिल को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और सबसे पहले उनका वीजा रद्द किया गया।

US की नागरिकता लेना चाह रहे थे कपिल

बता दें कि कपिल ने एक अमेरिकी महिला से शादी की है। वह लंबे समय से अमेरिकी की स्थायी नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इस बीच ये घटना हो गई। पुलिस की जांच के दौरान कपिल ने कई बार उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि ये अफीम नहीं परफ्यूम है। लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी बात नहीं मानी और संदेह के आधार पर कपिल को गिरफ्तार कर लिया। बाद में जारी की गई बॉडीकैम फुटेज में पुलिसवाले साफतौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम्हारे सेंटर कंसोल में अफीम की शीशी मिली है।

जांच में पता चला बोतल में था परफ्यूम

कपिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने परफ्यूम की बोतल को जांच के लिए भेज दिया। जांच में इस बात की पुष्टि भी हो गई कि बोतल में मौजूद पदार्थ अफीम नहीं है, लेकिन इन पूरी प्रक्रिया के दौरान कपिल को 3 दिन जेल में बिताने पड़े। इस बीच इमीग्रेशन अथॉरिटी ने कपिल पर वीजा से जुड़े उल्लंघन का आरोप लगाया। हालांकि, कपिल के वकील माइक लॉक्स ने कहा कि वीजा उल्लंघन की परेशानी कपिल के पिछले वकील की गलती के कारण हुई।

पत्नी को करनी पड़ रही 3-3 नौकरी

गिरफ्तारी के बाद कपिल को लुइसियाना के संघीय अमेरिकी इमीग्रेशन एवं बॉर्डर शुल्क प्रवर्तन (ICE) केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया है। यहां उन्हें 30 दिनों तक हिरासत में रखा गया। हालांकि, बाद में एक जिला अदालत ने उन पर लगे मादक पदार्थों के आरोप को हटा दिए। लेकिन हिरासत के बीच उनका वीजा रद्द कर दिया गया। अब कानूनी तौर पर कपिल अमेरिका में नहीं रह सकते, जिसके कारण उनके ऊपर डिपोर्टेशन का खतरा मंडरा रहा है। कपिल की अमेरिकी मूल की पत्नी एशले मेस ने बताया कि इस केस के चक्कर में उनकी पूरी बचत खत्म हो गई है। कानूनी खर्च उठाने के लिए उन्हें 3 नौकरियां करना पड़ रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m