दिवाली केवल रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर घर में सकारात्मकता और समृद्धि लाने का अवसर भी है. साफ-सफाई के इस शुभ अवसर पर कुछ चीजें होती हैं जिन्हें हटाना बहुत जरूरी है ताकि मां लक्ष्मी का घर में वास बना रहे. यहां 7 चीजें दी जा रही हैं जिन्हें दिवाली की सफाई के दौरान जरूर बाहर निकाल देना चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

टूटे-फूटे बर्तन या सामान
घर में रखे हुए टूटे बर्तन, मूर्तियाँ, शीशे, घड़ी, या अन्य कोई भी टूटी चीजें नेगेटिव एनर्जी का स्रोत होती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इनका घर में होना दुर्भाग्य और दरिद्रता को बुलावा देता है.
बेकार या पुराने कपड़े
ऐसे कपड़े जो अब नहीं पहनते, फटे हुए हैं या बहुत पुराने हो गए हैं, उन्हें या तो दान कर दें या बाहर निकाल दें. ये चीजें ऊर्जा के प्रवाह को रोकती हैं और आलस्य को बढ़ावा देती हैं.
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
पुराना रेडियो, टीवी, मोबाइल फोन, या कोई भी खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम जो लंबे समय से घर में पड़ा है, वह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है. इन्हें ठीक करवा लें या रीसायकल कर दें.
बंद घड़ी या रुका हुआ कैलेंडर
वास्तु के अनुसार, बंद घड़ी समय के ठहराव और प्रगति में रुकावट का प्रतीक होती है. ऐसे में घर की सभी बंद घड़ियों को या तो ठीक कराएं या हटा दें.
सूखे और मुरझाए पौधे
सूखे या मरे हुए पौधे जीवन की ऊर्जा को कम करते हैं। इन्हें घर में रखने से उदासी और नकारात्मकता बढ़ती है। ताजगी लाने के लिए हरे-भरे पौधे लगाएं।
अनुपयोगी दवाइयाँ
ऐसी दवाइयाँ जो एक्सपायर हो चुकी हैं या अब किसी काम की नहीं रहीं, उन्हें घर में रखना अशुभ माना जाता है. ये बीमारियों को न्यौता देती हैं.
कबाड़ और अनावश्यक पेपर्स
पुरानी रसीदें, अखबार, मैगजीन, टूटी किताबें, और कागजों का ढेर घर में ऊर्जा का अवरोधक बनता है. इसे साफ करना बेहद जरूरी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक