बागपत। जिले के भगोट गांव में “पड़ा चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, बेरोजगारी, किसान और महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए। सपा नेता ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, तब से देश का कर्ज पांच गुना बढ़ गया है।

राजकुमार भाटी ने भाजपा पर साधा निशाना

राजकुमार भाटी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आम जनता को जातियों में बांटने का काम कर रही है। उनका आरोप है कि नौकरी और प्रमोशन से लेकर मोटिवेशन तक में जाति का इस्तेमाल किया जा रहा है। राजकुमार भाटी ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान भी जाति देखकर अपराधियों के पैर और सिर में गोली मार रही है। जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, तब से देश का कर्ज पांच गुना बढ़ गया है।

READ MORE: निकल गई आशिकी! ट्यूशन जाती बालिका को परेशान करना युवक को पड़ा भारी, भीड़ ने पहले पीटा फिर कर दिया मुंडन

सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को सिर्फ पूजा पाठ की समझ है, इतिहास की नहीं। राजकुमार भाटी ने यूपी के सीएम को अनपढ़ बताया। राजकुमार भाटी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जनता से काला धन वापस लाने का वादा किया था। लेकिन अब स्विस बैंक में भारतीयों का काला धन तीन गुना बढ़ चुका है। सपा प्रवक्ता ने बिहार चुनाव पर तेजस्वी यादव की जीत का दावा किया।