जबलपुर. लोक गायिका मैथिली ठाकुर के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर उनके पिता रमेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. बेटी के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है, बढ़िया है. रमेश ठाकुर ने एनडीए के शासन की तारीफ भी की और कहा कि जब से इस गठबंधन की सरकार बनी है तबसे से बिहार में विकास हुआ है और अब बहुत अच्छा हो गया है.

लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर के बिहार चुनाव लड़ने की खबरों पर उनके पिता रमेश ठाकुर ने कहा कि हम बिहार से पलायन करने वाले लोगों का पहला समूह हैं. एक कारण वहाँ जातिगत उन्माद का फैलना है. मैं 1995 में चला गया था, और अब मैं 30 साल से बिहार से बाहर हूं. वहां (बिहार में) सब कुछ ठीक था, लेकिन लालू यादव के सत्ता में आते ही मुसीबतें शुरू हो गईं.

रमेश ठाकुर ने कहा कि ब्राह्मणों पर हमले होने लगे. बिहार से पलायन करने वालों की किसी को परवाह नहीं है, इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए. बिहार के लोगों को वापस लौटना चाहिए और बिहार के लिए काम करना चाहिए. राज्य में एनडीए सरकार बनने के बाद हालात काफी सुधरे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा