रायपुर। रायपुर जंगल सफारी की बीमार बाघिन ‘बिजली’ को इलाज के लिए हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन के जरिए आज गुजरात स्थित वनतारा जामनगर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजा गया. इसके पहले बीमार बाघिन को देखने के लिए वन मंत्री केदार कश्यप जंगल सफारी पहुंचे थे.

जंगल सफारी के अधिकारियों ने बताया कि 22 अगस्त से बाघिन ‘बिजली’ को खाना खाने में समस्या आ रही थी, जिसका इलाज चल रहा था उच्च स्तरीय देखभाल हेतु इस बाघिन को वनतारा जामनगर वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजा गया. इसके लिए जंगल सफारी के अधिकारियों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी से संपर्क किया.

मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए हावड़ा मुख्यालय के अधिकारियों से चर्चा कर हावड़ा-अहमदाबाद गाड़ी में रायपुर स्टेशन से बिजली बाघिन को गुजरात भेजने की सहमति दी. इसके साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि यात्रियों को असुविधा न हो एवं सुरक्षा संरक्षा के साथ बिजली बाघिन को भेजा जाए.

यूट्रस और ओरल में इन्फेक्शन- वन मंत्री
इस मामले में वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि बाघिन बिजली 8 साल की है. जंगल सफारी में पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी. यूट्रस और ओरल में इन्फेक्शन है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए ट्रेन से वनतारा भेजा जा रहा है. जहां एक महीने तक इलाज चलेगा.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें