Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद जिले में बाइक सवार बदमाशों ने आज मंगलवार (7 अक्टूबर) को दिनदहाड़े एक शिक्षक को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इकौना मोड़ की है। घायल शिक्षक की पहचान इकौना गांव निवासी 45 वर्षीय देवानंद यादव के रूप में हुई है।
पिस्टल लहराते फरार हुए अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने रास्ता पूछने के बहाने शिक्षक को रोका और अचानक पीछे से गोली मार दी। गोली सीधे सीने में लगने से वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
शिक्षक की हालत गंभीर, पटना रेफर
गंभीर रूप से घायल शिक्षक को स्थानीय लोगों ने तुरंत औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी नाजुक हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया। फिलहाल घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ लोगों का कहना है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन परिजनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार का घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ राजस्व कर्मचारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें