पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] ने संगठनात्मक स्तर पर एक अहम फैसला लिया है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनाव की रणनीति को धार देने के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं।

चिराग पासवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अरुण भारती को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, राजू तिवारी, जो वर्तमान में पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हैं, को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये दोनों नेता पार्टी की चुनावी रणनीति को जमीनी स्तर पर लागू करने का कार्य करेंगे। संगठन को मजबूत करने, प्रत्याशियों के चयन, प्रचार अभियान और जनता से संवाद स्थापित करने जैसे अहम कार्य इनकी निगरानी में होंगे।

LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान ने विश्वास जताया कि अरुण भारती और राजू तिवारी की अनुभवशीलता और संगठनात्मक क्षमता से पार्टी को आगामी चुनावों में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार की जनता की आकांक्षाओं को लेकर गंभीर है और विकास एवं सुशासन के एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’, चुनावी बिगुल बजते ही एक्टिव हुए लालू यादव, कर दिया ये बड़ा दावा