राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश केभिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर टेढ़ी पुलिया के पास हुए भीषण सड़क हादसे में जहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी, वहीं अब इस मामले में पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कैंटर को उसका मालिक ही चला रहा था, लेकिन उसने खुद को बचाने के लिए एक फर्जी ड्राइवर को पुलिस के सामने पेश कर गुमराह करने की कोशिश की थी।

READ MORE: MP भीषण सड़क हादसे में 5 मौतः कंटेनर ने 2 बाइक सवार को मारी टक्कर, मृतकों में गोताखोर भोला खान भी शामिल

दरअसल फूप थाना क्षेत्र में 30 सितंबर को एक तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक ही परिवार के चार लोगों सहित पाँच की मौत हो गई थी। इस भीषण सड़क दुर्घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। दरअसल प्रारंभिक पूछताछ के दौरान कैंटर मालिक ने अपने एक साथी को ड्राइवर बताकर पुलिस के सामने पेश किया, ताकि खुद को जिम्मेदारी से बचाया जा सके। लेकिन जब पुलिस ने वाहन के तकनीकी साक्ष्य, गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की, तो सच सामने आ गया। 

READ MORE: BIG BREAKING: कंस्ट्रक्शन साइट में बोरे में मिली टुकड़ों में लाश, पानी में मिला पैर, जांच में जुटी पुलिस

पता चला कि हादसे के वक्त कैंटर मालिक ही वाहन चला रहा था और वही इस पूरी वारदात का जिम्मेदार है। जांच में सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने कैंटर मालिक और उसके साथी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर साक्ष्य छुपाने, गलत जानकारी देने और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने बताया कि “हादसे के बाद की गई गहन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कैंटर मालिक ही वाहन चला रहा था। उसने जांच को गुमराह करने और असली अपराध छुपाने का प्रयास किया। अब दोनों को जेल भेज दिया गया है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H