आमोद कुमार, भोजपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भोजपुर जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की सख्ती तेज हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह कुल्हड़िया टोल प्लाज़ा के पास वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। वही, मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

5 लाख की विदेशी शराब बरामद

गुप्त सूचना पर सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश के निर्देश पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने यह कार्रवाई की। बोलेरो की तलाशी के दौरान Officer’s Choice Whisky (180ml) की 1440 बोतलें और Royal Stag Whisky (750ml) की 48 बोतलें बरामद की गईं। कुल 295.200 लीटर शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

वैशाली का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रूपेश कुमार, निवासी वैशाली जिला के रूप में हुई है। बोलेरो पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सोनाली कुमारी सहित सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि शराब से जुड़ी कोई भी सूचना 9473400703 पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए दें। सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक को मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी