मनोज यादव, कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे बरपाली मुख्य मार्ग पर बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि, एक अन्य युवक घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, एक बाइक हाईवे पर गलत दिशा में चल रही थी और सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक बाइक में सवार CRPF जवान पुष्पेंद्र सिंह की मौत हो गई।

दूसरी बाइक पर सवार मोती सागर निवासी दीपक रोहिदास को गंभीर चोटें आईं, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। वहीं, दीपक के साथी भूषण रोहिदास भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, हाईवे पर तेज रफ्तार और गलत दिशा में बाइक चलने से यह हादसा हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H