कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पत्नी शांति (38) की हत्या करके पति बाबूराम (40) ने सुसाइड कर लिया। घर के कमरे में पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी मिली। गले में दुपट्‌टा कसा हुआ था। पति की लाश फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस के अनुसार, पति ने पहले हत्या की, फिर सुसाइड कर लिया। पहली पत्नी की मौत के बाद अफेयर के बाद बाबूराम ने शांति से विवाह किया था।

पति ने किया पत्नी का मर्डर

बताया जा रहा है कि बाबूराम की यह दूसरी शादी थी। वहीं उसकी पत्नी शांति तीसरी शादी की तैयारी में थी। सुबह परिजन सोकर उठे तो देखा कि उनके पिता छत की बल्ली से लटके हुए है। जबकि उनकी मां शांति देवी का शव फर्श में पड़ा हु है। मां बाप का शव देख बच्चे जोर-जोर से चीखने चिल्लाने और रोने लगे। जिनकी आवाज सुनते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने बच्चों को संभाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: इंस्पेक्टर जय चंद भारती बर्खास्त: गिरफ्तारी के लिए अफसरों ने रखा 50 हजार का इनाम, जानें क्या है पूरा मामला

दूसरे युवक से बात कर रही थी शांति

छानबीन के दौरान पता चला कि पिछले कुछ महीनों से शांति देवी किसी दूसरे युवक से बातचीत कर रही थी। जब बाबूराम को इसके बारे में पता चला तो उसने शांति को कई बार टोका और युवक से दूर रहने की बात कही। बाबूराम ने कई बार टोका, लेकिन शांति ने हर बार बात को टाल दिया। घटना की रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि बाबूराम ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर सुसाइड कर लिया।

READ MORE: बसपा की विशाल रैली से सियासी गलियारों में हलचल: लखनऊ में लगे ‘आई लव BSP’ के पोस्टर, खोई जमीन वापस पाने की फिराक में मायावती

बाबूराम की बेटी ने बताया कि मम्मी और पापा के बीच रविवार शाम बहुत झगड़ा हुआ था। इस दौरान गुस्साए पापा ने कहा कि मम्मी उस लड़के से बात न करे। यह सुनते ही मम्मी भड़क गई और कहा कि अब तो मैं उसी से शादी करूंगी। जिसके बाद पापा चुप हो गए और हम सब खाना खाकर सो गए। सुबह जब हम उठे तो देखा कि पापा फांसी पर झूल रहे थे और मम्मी जमीन पर पड़ी थी।